हिमाचल जॉब ब्रेकिंग : लेक्चरर और प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती
ewn24news choice of himachal 29 Nov,2023 12:07 am
एचपीपीएससी ने शुरू की प्रक्रिया, 26 तक करें आवेदन
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के विभिन्न पदों, प्रोफेसर सहित असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फेक्ट्री (मैकेनिकल), इमरजेंसी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। लेक्चरर सहित इन पदों के लिए 26 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि लेक्चरर (Samhita & Sidhanta), लेक्चरर (रोग निदान), लेक्चरर (अगद तंत्र), लेक्चरर ( रस शास्त्र) व प्रोफेसर(रस शास्त्र) का एक-एक पद भरे जाना है। ये पद हिमाचल आयुष विभाग में भरे जाएंगे।
वहीं, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के तीन, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री (मैकेनिकल) और इमरजेंसी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट का एक-एक पद भरा जाएगा। इमरजेंसी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट का पद बैकलॉग का पद है।
आवेदन ऑनलाइन की स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। जरूरी योग्यता और दिशा निर्देश विस्तृत विज्ञापन में हैं। विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।