HAS और असिस्टेंट प्रोफेसर इकोनोमिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित
ewn24news choice of himachal 17 May,2023 8:41 pm
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 (HAS) और असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर इकोनोमिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
बता दें कि एचएएस (HAS) के 7, जिला पंचायत ऑफिसर का एक, तहसीलदार के 14, बीडीओ के पांच और कोषाधिकारी के 3 पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।
प्रारंभित परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को हुई थी। मुख्य परीक्षा 3 फरवरी से 11 फरवरी (5 फरवरी और 9 फरवरी को छोड़कर) को हुई थी। पर्सनैलिटी टेस्ट 8 मई से 16 मई तक (13 और 14 मई को छोड़कर) को आयोजित किया था। इसमें 17 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है।
वहीं, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर इकोनोमिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का भी रिजल्ट निकाला है। बता दें कि 39 पद भरने के लिए 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
स्क्रीनिंग टेस्ट 2 दिसंबर 2022 को आयोजित किया था और रिजल्ट 20 अप्रैल 2023 को निकाला गया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 8 मई से 16 मई तक आयोजित किया गया। आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 31 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।