धर्मशाला: HPCU करेगी इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी
ewn24news choice of himachal 23 Feb,2023 7:25 pm
इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगी प्रतियोगिता
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय मार्च में इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इसके लिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता के करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। नौ मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने शाहपुर परिसर में खेल कमेटी की बैठक ली और तैयारियों से संबंधी जानकारी ली। इस मौके खेल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
वहीं, सप्त सिंधु परिसर देहरा से खेल कमेटी के सदस्यों ने ऑनलाइन इस बैठक में भाग लिया। इस मौके पर खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगी। उपसमितियों के सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंप दी गई हैं।
नौ मार्च को खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री को बुलाने के लिए प्रयासरत है। विवि के कुलपति ने कहा कि संसाधानों कमी होने के बावजूद एआईयू ने बीते वर्ष दो खेल प्रतियोगिताएं करवाने की जिम्मेवारी सौंपी थी, जो सफलतापूर्वक वहन की गई। खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि बीते वर्ष एआईयू की ओर से दो प्रतियोगिताएं करवाने का जिम्मा मिला था। इस बार एक प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है।
यह प्रतियोगिता 9 से 12 मार्च तक होगी। इसमें 150 टीमें भाग लेंगी। एआईयू के तहत सभी पंजीकृत शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय की ओर से निमंत्रण भेजा गया है। इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1,200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के लिए 90 संस्थानों ने पंजीकरण करवा लिया है। सीनियर वर्ग में महिला 47 किलोग्राम वर्ग, 52 किलोग्राम वर्ग, 57 किलोग्राम वर्ग, 63 किलोग्राम वर्ग, 69 किलोग्राम वर्ग, 76 किलोग्राम वर्ग, 84 किलोग्राम वर्ग और 84 प्लस किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। एक टीम में आठ खिलाड़ियों से साथ कोच और मैनेजर साथ रहेंगे।