Breaking News

  • HPPSC ने क्लास वन से थ्री तक के पदों के पेपर-1 का सिलेबस किया जारी
  • अच्छी नहीं खबर : हिमाचल में अगले सात दिन तक बारिश की नहीं संभावना
  • HPTDC के 18 होटल बंद करने का मुद्दा गरमाया, नरेश चौहान ने घेरी भाजपा
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित
  • मेजर अशोक कपूर और कविता कपूर को शादी की 17वीं सालगिरह की बधाई
  • CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की जारी-15 फरवरी से होंगी
  • हिमाचल CPS मामला : तीसरी याचिका पर भी कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • नूरपुर : बरोह में एक घर से 12 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद
  • हिमाचल में सूखे जैसे हाल : डेढ़ महीने से नहीं बरसी एक बूंद, किसान-बागवान परेशान
  • कांगड़ा : आदर्श स्कूल तियारा के छात्रों ने हासिल किए मेरिट प्रमाणपत्र

धर्मशाला: HPCU करेगी इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी

ewn24news choice of himachal 23 Feb,2023 7:25 pm

    इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगी प्रतियोगिता

    धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय मार्च में इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इसके लिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता के करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। नौ मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने शाहपुर परिसर में खेल कमेटी की बैठक ली और तैयारियों से संबंधी जानकारी ली। इस मौके खेल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

    हिमाचल: बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

    वहीं, सप्त सिंधु परिसर देहरा से खेल कमेटी के सदस्यों ने ऑनलाइन इस बैठक में भाग लिया। इस मौके पर खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगी। उपसमितियों के सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंप दी गई हैं।
    बड़ी राहत: लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग में बायो पैथोलॉजी लैब शुरू

    नौ मार्च को खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री को बुलाने के लिए प्रयासरत है। विवि के कुलपति ने कहा कि संसाधानों कमी होने के बावजूद एआईयू ने बीते वर्ष दो खेल प्रतियोगिताएं करवाने की जिम्मेवारी सौंपी थी, जो सफलतापूर्वक वहन की गई। खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि बीते वर्ष एआईयू की ओर से दो प्रतियोगिताएं करवाने का जिम्मा मिला था। इस बार एक प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है।
    शिमला जीपीओ में CBI की रेड : कर्मचारियों में हड़कंप-खंगाले जा रहे रिकॉ़र्ड 

    यह प्रतियोगिता 9 से 12 मार्च तक होगी। इसमें 150 टीमें भाग लेंगी। एआईयू के तहत सभी पंजीकृत शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय की ओर से निमंत्रण भेजा गया है। इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1,200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के लिए 90 संस्थानों ने पंजीकरण करवा लिया है। सीनियर वर्ग में महिला 47 किलोग्राम वर्ग, 52 किलोग्राम वर्ग, 57 किलोग्राम वर्ग, 63 किलोग्राम वर्ग, 69 किलोग्राम वर्ग, 76 किलोग्राम वर्ग, 84 किलोग्राम वर्ग और 84 प्लस किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। एक टीम में आठ खिलाड़ियों से साथ कोच और मैनेजर साथ रहेंगे।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather