हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा मार्च 2024 में संचालित की जाने वाली 9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए कक्षावार व विषयवार प्रश्न पत्रों की मांग को केवल ऑफलाइन बोर्ड कार्यालय में आकर फी काउंटर पर जमा करवाने के लिए विलंब शुल्क 100 रुपए प्रति छात्र 15 जनवरी, 2024 तक बढ़ाया है। डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी जमा करवाया जा सकता है। डाक के माध्यम से 15 जनवरी तक भेजना सुनिश्चित करें।
9वीं और 11वीं दोनों कक्षाओं के लिए 150 रुपए शुल्क और 100 रुपए विलंब शुल्क मिलाकर अब 250 रुपए प्रति छात्र देने होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक 15 जनवरी तक प्रश्न पत्रों की मांग को निर्धारित शुल्क सहित केवल ऑफलाइन बोर्ड कार्यालय में आकर जमा करवाना सुनिश्चित करें। डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी जमा करवाया जा सकता है। डाक के माध्यम से 15 जनवरी तक भेजना सुनिश्चित करें।
निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी तथा प्रश्न पत्रों की अनुपलब्धता तथा कमी का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक का होगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news