HPBose : 10वीं, 12वीं और SOS बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट-जानें
ewn24news choice of himachal 28 Feb,2024 4:42 pm
बोर्ड ने नियंत्रण कक्ष किया स्थापित
धर्मशाला। हिमाचल में 10वीं, 12वीं और SOS बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा मार्च 2024 में संचालित की जा रही 10वीं, 12वीं की नियमित और एसओएस की परीक्षाओं के सुचारू संचालन के दृष्टिगत परीक्षार्थियों, अध्यापकों और अन्य संचालित पक्षों की सुविधा के लिए उप सचिव नीलम रानी राज्य मुक्त विद्यालय (9418687250), सहायक सचिव कालूराम मैट्रिक (9418187458), सहायक सचिव किशोरी लाल जमा दो (8219624644)की देखरेख में 1 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। यह नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से 10 बजे संचालित रहेंगे।
उपरोक्त कर्मचारी अवकाश वाले दिन सुबह 10 से एक बजे तक और शेष दिन उपरोक्त निर्धारित समयानुसार कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। अवकाश वाले दिनों कार्यालय समय पूर्व कार्य करने के एवज में कर्मचारियों को नियमानुसार प्रतिपूरक अवकाश देय होगा।
किसी भी परीक्षार्थी एवं अभिभावकों द्वारा मांगी गई जानकारी को रजिस्टर में नोट करेंगे और संबंधित शाखाओं को निपटारे के लिए भेजेंगे।