वर्ष 2023 में रिजल्ट 79.6 फीसदी रहा था। पास प्रतिशतता कम होना कहीं न कहीं चिंता का विषय है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के अध्यक्ष और डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने भी इस साल पास प्रतिशतता कम होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस पर मंथन जरूरी है।
मेरिट की बात करें तो 41 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। इस बार भी मेरिट में निजी स्कूलों और दबदबा रहा है। निजी स्कूलों से 31 छात्र मेरिट में आए हैं। इसमें 23 छात्राएं और 8 छात्र शामिल हैं।
सरकारी स्कूलों की बात करें तो 7 लड़कियां और 3 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मेरिट में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा है। मेरिट में 30 छात्राओं ने बाजी मारी है। साथ ही 11 लड़के मेरिट में रहे हैं।
ओवर ऑल रैंकिंग में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान 98.80 फीसदी अंक लेकर टॉपर रही हैं। कामाक्षी शर्मा भारती विद्या पीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ और छाया चौहान सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छात्रा है।
दूसरी नंबर पर श्रुति शर्मा एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा है। तीसरे नंबर पर एंजल मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं बिलासपुर और पियूष ठाकुर हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर रहे हैं। ये सभी विज्ञान संकाय के छात्र हैं।