Breaking News

  • गुलेर पौंग झील अवैध खेती का मामला : विधायक कमलेश ठाकुर से मिले लोग
  • पालमपुर : ननाओं के प्रथम परमार बने फ्लाइंग ऑफिसर, गांव में जोरदार स्वागत
  • हिमाचल : कोल्ड वेव से राहत की उम्मीद, लगातार तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना-जानें डिटेल
  • बिलासपुर : प्लास्टिक की कैन में ले जा रहा था 28 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा
  • मोहाली की कंपनी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में 24 को इंटरव्यू
  • हिमाचल : इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पूरे प्रदेश में बिगड़ सकता है मौसम
  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल
  • शीतकालीन सत्र : दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट, सदन में नारेबाजी करते आए बाहर

HPBose 10Th Result : हमीरपुर जिला के छात्रों ने मनवाया लोहा, बिलासपुर सेकंड

ewn24news choice of himachal 25 May,2023 4:29 pm

    धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं कक्षा टर्म-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने 10वीं कक्षा टर्म-2 का रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट 89.7 फीसदी रहा है।

    10वीं कक्षा टर्म-2 के रिजल्ट में हमीरपुर जिला के छात्रों ने लोहा मनवाया है दूसरे नंबर पर बिलासपुर जिला रहा है। हमीरपुर जिला के 32, बिलासपुर के 15, कांगड़ा व मंडी के 8-8, ऊना, कुल्लू और शिमला के 4-4, सोलन के दो और चंबा और सिरमौर के एक-एक छात्र ने मेरिट में जगह बनाई है।

    जॉब अलर्ट : कांगड़ा में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 350 पदों पर भर्ती 

    इस बार भी 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। मेरिट में 61 लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं, 18 लड़के मेरिट में आए हैं। 10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों ने भी धाम जमाई है।

    सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है। प्राइवेट स्कूलों की 42 लड़कियों और 15 लड़कों ने मेरिट में जगह बनाई है। साथ ही सरकारी स्कूलों की 19 लड़कियों और 3 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
    हिमाचल की सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, बिना जुर्माने होगा वाहनों का पंजीकरण

    बता दें कि 10वीं कक्षा टर्म -2 परीक्षा 11 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की थी। प्रदेश भर में 91,440 छात्रों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा दी थी। 81,732 पास हुए है 7,534 फेल हुए हैं वहीं 1,682 की कंपार्टमेंट आई है।

    हिमाचल में 2,200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं का संचालन किया गया था। मेरिट में 79 लड़के और लड़कियों ने जगह बनाई है। 10वें स्थान पर 23, 9वें पर 25, 8वें पर 9, 7वें पर 5, छठे पर 11, पांचवें, चौथे पर एक-एक, तीसरे पर दो और पहले स्थान पर भी एक छात्र है।
    हिमाचल : कॉलेजों में छुट्टियों और दाखिले का शेड्यूल जारी, यहां देखें

    स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की मानवी दसवीं की टॉपर रही हैं। उन्होंने 99.14 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर सरकारी स्कूल चबूतरा हमीरपुर की दीक्षा पटियाल रही हैं। उन्होंने 99 फीसदी नंबर लिए हैं। तीसरे नंबर पर न्यू ईरा स्कूल परोल हमीरपुर के अक्षित शर्मा व सरकारी स्कूल बदरान हमीरपुर के आकर्षक ठाकुर रहे हैं।


    मेरिट में आने वाले अन्य छात्र

    सरकारी स्कूल ऋषिकेश बिलासपुर की सिमरन कौर चौथे, लिटल एंजल स्कूल मेहरे हमीरपुर की पलक पांचवें, गीताजंलि पब्लिक स्कूल गलोल धनेटा हमीरपुर के अभिनव, गुरुकुल स्कूल हमीरपुर की अर्शिका शर्मा, सरकारी स्कूल ऊहल हमीरपुर की स्वाति संगम, डीएवी स्कूल ऊना की काशवी राणा, गलौरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की गौरी अवस्थी, ऑरियेंटल स्कूल हरलोग बिलासपुर के आदर्श शर्मा, गलौली स्कूल बिलासपुर की प्रांजल राणा, सरकारी स्कूल करोआ कांगड़ा के सक्षम राणा, गुरुकुल स्कूल बारू हमीरपुर की आरुषि शर्मा, न्यू ईरा स्कूल परोल हमीरपुर के सुधांशु, न्यू गुरुकुल स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर की अंशुल 6वें स्थान पर हैं।
    HPBose 10Th Result : हमीरपुर जिला के छात्रों ने मनवाया लोहा, बिलासपुर सेकंड 

    एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट ऊना की कनक शर्मा, एम अकेडमी स्कूल बगकुलजां कांगड़ा के हर्षित चौहान, सरकारी स्कूल चबूतरा हमीरपुर की रिदम, केएमएस सरकारी स्कूल गौनाकरौर हमीरपुर की मधु शर्मा, भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ कांगड़ा की कशिश ने मेरिट में 7वां स्थान हासिल किया है। मिनर्वा स्कूल घुमारवीं बिलासपुर के आरव ठाकुर, गीताजंलि स्कूल गलोल धनेटा हमीरपुर की आरुषि धीमान, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं बिलासपुर की शैवी ठाकुर, सरस्वति विद्या मंदिर पपरोला कांगड़ा की कृतिका, लिटल एंजल स्कूल मैहरे हमीरपुर की नैना शर्मा, सरकारी स्कूल धनेटा हमीरपुर की तमन्ना ठाकुर, सरकारी स्कूल पंगला मंडी की मान्या महाजन, डीएवी पब्लिक स्कूल रंगरी मनाली कुल्लू के मरीशा शर्मा 8वें स्थान पर आई हैं।



    गलौरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू शिमला की ननेश, सरकारी कन्या स्कूल जोगिंद्रनगर मंडी की वनिका देवी, सरकारी स्कूल बहांवीं हमीरपुर की कोमल, नोप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं बिलासपुर की शानवी शर्मा, सरकारी स्कूल नलेटी हमीरपुर की आस्था कुमारी, नव भिभौर पब्लिक स्कूल सुलगवां हमीरपुर की समीक्षा, सरकारी स्कूल ढनी बिलासपुर की राजनंदिनी सिंह, सरकारी स्कूल भूमति सोलन की पूर्णिमा, सरकारी स्कूल गारली हमीरपुर की तनिशा कौंडल, सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर की मेहविश, गलौरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू शिमला की सानवी भारती, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं बिलासपुर के नमन शर्मा, सरकारी स्कूल गैरा ग्रां हमीरपुर की मान्या शर्मा, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं बिलासपुर के पींनक चंदेल, हिम अकेडमी स्कूल हीरानगर हमीरपुर की कनिष्का सिंह, लिटल फ्लावर स्कूल दुराना कांगड़ा की वंशिका, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के नमन भारद्वाज, हिम अकेडमी स्कूल हीरा नगर हमीरपुर की ईशिता, गलौरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की अंवेशा कुंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ठियोग शिमला की गर्वांशी रमेश, सरकारी स्कूल कियारी शिमला की खुशी गुप्ता, लिलि लिटल फ्लावर स्कूल बारी रंगस हमीरपुर की पल्लवी शर्मा, लोट्स स्कूल इंदौरा कांगड़ा की दीपाली, राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा के पुष्कर सिंह बिजवान, गलौरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की प्रियाल ठाकुर 9वें स्थान पर रही हैं।

    एनवीएनएम स्कूल कंदरौर बिलासपुर की अर्पिता ठाकुर, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की शानवी, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर के आदित्य ठाकुर, सरकारी स्कूल हिंयू पेहड़ मंडी की रिजल ठाकुर, सरकारी स्कूल थानाकलां ऊना की समीक्षा, नव भिवौर पब्लिक स्कूल सुलवां हमीरपुर के अर्पित शर्मा, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आंचल शर्मा, सरकारी कन्या पाठशाला बिलासपुर की अंजलि शर्मा, सनराइज पब्लिक स्कूल लोअर भांबला मंडी की पलम शर्मा, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अमन कुमार, नव ज्योति स्कूल सरवरी कुल्लू की तनुश्री, सरकारी हाई स्कूल बैरी हमीरपुर के नवीन कुमार, माडर्न हाई टेक्निकल मॉडल स्कूल रेयो पली मंडी की दीपशिता ठाकुर, गलौरी स्कूल बिलासपुर की गौरी अंगरीश, एसएनवी स्कूल कुनिहार सोलन की शगुन, गुरुकुल मॉडल स्कूल समकर कांगड़ा के आर्यन, एसेंट पब्लिक स्कूल पधर मंडी के पियूष, सरकारी स्कूल घंडुरी सिरमौर की श्रेया कंवर, सनराइज पब्लिक स्कूल लोअर भांबला मंडी की पल्लवी ठाकुर, लिटल एंजेल स्कूल टौणी देवी हमीरपुर की सुहानी शर्मा, ठाकुर कांशी राम मेमोरियल स्कूल मस्तपुर चैतड़ू कांगड़ा की अरिधि, सनोवर स्कूल बजौरा कुल्लू की प्रियांशी व एसटी डी पब्लिक स्कूल गगरेट ऊना की श्रेया कुमारी 10वीं मेरिट में 10वें स्थान पर रहे हैं।
    Breaking : हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ


    हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित, 89.7 फीसदी रहा


    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के टुअर प्रोग्राम में हुआ बदलाव


    हिमाचल में कांस्टेबल के 1226 पदों पर होगी भर्ती, सरकार को भेजा प्रस्ताव


    हिमाचल में अब रात 11 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, आदेश जारी


    हिमाचल घूमने आईं टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather