HPBose 10TH Result : लड़कियों का दबदबा, प्राइवेट स्कूलों ने भी जमाई धाक-मानवी टॉपर
ewn24news choice of himachal 25 May,2023 3:03 pm
इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक रहा रिजल्ट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं कक्षा टर्म-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने 10वीं कक्षा टर्म-2 का रिजल्ट घोषित किया।रिजल्ट 89.7 फीसदी रहा है।
स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की मानवी दसवीं की टॉपर रही हैं। उन्होंने 99.14 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर सरकारी स्कूल चबूतरा हमीरपुर की दीक्षा पटियाल रही हैं। उन्होंने 99 फीसदी नंबर लिए हैं। तीसरे नंबर पर न्यू ईरा स्कूल परोल हमीरपुर के अक्षित शर्मा व सरकारी स्कूल बदरान हमीरपुर के आकर्षक ठाकुर रहे हैं।
इस बार भी 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। मेरिट में 61 लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं, 18 लड़के मेरिट में आए हैं। 10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों ने भी धाक जमाई है। सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है।
प्राइवेट स्कूलों की 42 लड़कियों और 15 लड़कों ने मेरिट में जगह बनाई है। साथ ही सरकारी स्कूलों की 19 लड़कियों और 3 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, 12वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों ने धाक जमाई थी। सरकारी स्कूलों के सबसे अधिक छात्र मेरिट में आए थे।
बता दें कि 10वीं कक्षा टर्म -2 परीक्षा 11 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की थी। प्रदेश भर में 91,440 छात्रों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा दी थी। 81,732 पास हुए है 7,534 फेल हुए हैं वहीं 1,682 की कंपार्टमेंट आई है। हिमाचल में 2,200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं का संचालन किया गया था।