धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा 22, 23 जून, 2 जुलाई और 13 जुलाई को आयोजित की थी।
एक विषय को छोड़कर बाकी में 20 फीसदी अभ्यर्थी भी पास नहीं हो पाए हैं। टीजीटी आर्ट्स में 10 फीसदी अभ्यर्थी भी टेट क्लियर नहीं कर पाए हैं।
जेबीटी टेट की बात करें तो 7233 में से 1125 ही पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 15.55 फीसदी रहा है।
शास्त्री टेट में 1411 में से 59 ही पास हो सके हैं। रिजल्ट 4.18 प्रतिशत रहा है। टीजीटी नॉन मेडिकल टेट में 7757 अभ्यर्थियों में से 1326 ही पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 17.09 फीसदी रहा है। एलटी में 3126 में से मात्र 464 ही पास हुए हैं।
रिजल्ट 14.84 फीसदी रहा है। पंजाबी टेट में 87 में से 1 अभ्यर्थी पास हुआ है। रिजल्ट 1.14 फीसदी रहा है। उर्दू में 7 में से पांच पास हुए हैं। रिजल्ट 71.42 प्रतिशत रहा है। टीजीटी आर्ट्स में 13573 में से 1293 अभ्यर्थी ही पास हो सके हैं।
रिजल्ट 9.52 फीसदी रहा है। टीजीटी मेडिकल में 4632 में से 609 ही पास हुए हैं। रिजल्ट 13.14 प्रतिशत रहा है। कोर्ट में विचाराधीन मामलों के चलते 18 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा गया है।