ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने 12 लोगों को अवैध खनन करते पकड़ा है। साथ ही एक टिप्पर, दो जेसीबी और 9 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए अभियान के तहत 3 सितंबर को पुलिस थाना डमटाल के तहत माजरा चक्की खड्ड में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी नरेश सिंह पुत्र हंस राज, निर्मल सिंह पुत्र राम दास, कश्मीर चंद पुत्र रतन चंद, मुख्तियार सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र सूरती लाल, हरदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह, देस राज पुत्र मनोहर लाल, गुरप्रीत सिंह पुत्र पूरन सिंह, सुनील कुमार पुत्र अवतार सिंह, लतीफ मोहम्मद पुत्र नाजिर मोहम्मद, सलीम पुत्र छम्मू, दीपक पुत्र राज कुमार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि जिला नूरपुर पुलिस द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 3 सितंबर, 2024 तक 10 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसमें 46 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही 3 सितंबर 2024 तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 566 चालान किए गए हैं तथा अवैध खनन में शामिल आरोपियों से 68,97,900 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।