हिमाचल मौसम अपडेट : अब इस दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 15 Apr,2024 10:19 pm
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानी 15 अप्रैल के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और शिमला में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश, बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। ऑरेंज अलर्ट के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की है। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।
अपडेट के अनुसार 16 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर आंधी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 17 अप्रैल को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 18 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
इसके चलते 18 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, बर्फबारी, आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अनुमान है। 19, 20 और 21 अप्रैल को आंधी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है। हिमाचल में औसत न्यूनतम सामान्य और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा है।