मंडी। हिमाचल में वन मित्र के 2 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे। हर बीट में एक वन मित्र तैनात होगा।
वन मित्र की भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है। मुख्य अरण्यपाल मंडी अजीत ठाकुर ने बताया कि
हिमाचल सरकार की वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरंभ होगी।
इसके लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है। जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की
वेबसाइट अथवा अपने निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से संपर्क करें।
हिमाचल में 2061 वन मित्र रखे जाएंगे। प्रत्येक वन बीट में इनकी तैनाती होगी।
कैबिनेट से योजना को मंजूरी मिलने के बाद तैनाती के लिए औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। वन मित्र के चयन क्राइटेरिया की बात करें तो यह फोरेस्ट गार्ड के बराबर होंगे।
वन मित्र को प्रति माह 10 हजार रुपए वेतन मिलेगा। पात्रता मानदंड में संशोधन के साथ पड़ोसी ग्राम पंचायत के निवासियों को भी शामिल करने और मूल्यांकन मानदंड को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित वन बीट के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत/शहरी स्थानीय निकाय का सामान्य/पड़ोसी निवासी आवेदन कर सकते हैं।
यदि ग्राम पंचायत/शहरी निकाय का केवल एक हिस्सा वन बीट के अधिकार क्षेत्र में आता है, तो ऐसे उम्मीदवारों को भी वन बीट के लिए वन मित्र के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा। आवेदक की आयु 18 साल से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो।
किस आधार पर होगा चयन
वन मित्र के लिए 12वीं कक्षा में अंकों का प्रतिशत अधिकतम 75 के लिए 75 अंक, ईडब्ल्यूएस/बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए दो-दो अतिरिक्त अंक, एनसीसी/एनएसएस/ भारत स्काउट एंड गाइड में राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के मेडल विजेता को अधिकतम पांच अंक मिलेंगे।