हिमाचल की सुक्खू सरकार ने बदले 17 BDO, किसे कहां भेजा-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 22 Feb,2023 2:49 pm
रमनवीर चौहान चौहान बीडीओ सोलन होंगे
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 17 बीडीओ (BDO) को बदला है और एक तैनाती का इंतजार कर रहे अधिकारी को तैनाती दी है। इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दी है। डेवलपमेंट ब्लॉक ऊना में तैनात बीडीओ रमनवीर चौहान को बीडीओ सोलन लगाया गया है।
सोलन में तैनात बीडीओ रामेश्वर चौधरी को प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम जिला मिशन मैनेजर एनआरएलएम सिरमौर लगाया गया है। केलांग में तैनात डॉ, विवेक गुलेरिया को धर्मपुर मंडी भेजा गया है। खुंडियां कांगड़ा में तैनात विवेक चौहान अब बीडीओ सुंदरनगर होंगे।
तैनाती का इंतजार कर रहे विवेक पॉल को बीडीओ नाहन सिरमौर के पद पर तैनाती दी है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम जिला मिशन मैनेजर एनआरएलएम ऊना वीरेंद्र कुमार को बीडीओ परागपुर लगाया गया है।
बंगाणा ऊना के बीडीओ रमेश चंद को बिझड़ी हमीरपुर, बिझड़ी में तैनात सुदर्शन सिंह को इंदौरा कांगड़ा, इंदौरा में तैनात सुरेंद्र कुमार को बंगाणा ऊना और सराज मंडी में तैनात गोपी चंद को आनी कुल्लू भेजा गया है।
आनी कुल्लू में तैनात बाबनेश चड्डा अब बीडीओ सराज मंडी होंगे।
धर्मशाला के बीडीओ स्पर्श शर्मा को बसंतपुर शिमला, बालीचौकी मंडी के कंवर सिंह को रैत कांगड़ा, रैत कांगड़ा में तैनात अनमोल को प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम जिला मिशन मैनेजर एनआरएलएम बिलासपुर और सुजानपुर टिहरा में तैनात निशांत शर्मा को टूटू शिमला में तैनाती दी है। रोहडू में तैनात तविंद्र कुमार को बीडीओ कांगड़ा लगाया गया है। बड़ोह के बीडीओ किशोरी लाल वर्मा बीडीओ ऊना होंगे। संगड़ाह के बीडीओ ईश्वर लाल वर्मा को आगामी तैनाती आदेशों के लिए स्टेट हैडक्वार्टर में ज्वाइन करने को कहा है।