हिमाचल : जुलाई में टूटे पिछले रिकॉर्ड, 3 अगस्त से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट
ewn24news choice of himachal 31 Jul,2023 4:01 pm
तीन जिलों में सामान्य से 100 फीसदी ज्यादा बरसे मेघ
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून की बरसात ने खूब कहर बरपाया है। जुलाई माह में मानसून की बरसात ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। जुलाई माह में सामान्य से 76 फीसदी ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश को 8 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, सोलन, किन्नौर व शिमला जिला में तो मानसून की बरसात सामान्य से भी 100 फीसदी ज्यादा हुई है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त से हिमाचल में मानसून के फ़िर से सक्रिय होने की चेतावनी जारी की है। 3 और 4 अगस्त को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार के अनुसार जुलाई माह में हिमाचल में 434 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से 76 फीसदी ज्यादा है। वैसे जुलाई माह में बारिश का सामान्य स्तर 247 फीसदी रहता है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में भी इजाफा होने की संभावना व्यक्त की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।