हिमाचल में अब कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज, तापमान के क्या हाल- जानें
ewn24news choice of himachal 09 Jun,2023 3:03 pm
मैदानी क्षेत्रों में 11 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना
शिमला।हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में अब 11 जून तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। 12 जून से मौसम फिर करवट बदल सकता है। हालांकि, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 9 जून से ही मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की शुक्रवार की अपडेट के अनुसार 12 और 13 जून को पूरे हिमाचल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। यह दो दिन गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। अपडेट के अनुसार 14 और 15 जून को अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। सेओबाग में 3 और शिमला में दो मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से कम हैं। आज केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री और वीरवार का बिलासपुर का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया है। गर्मियों में अधिक तपने वाले ऊना के लोगों को इस बार अभी तक राहत मिल रही है।
हिमाचल में जून माह में अब तक बारिश की बात करें तो बिलासपुर में 228, चंबा में 35, हमीरपुर में 145, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 50, कुल्लू में 108, मंडी में 15, शिमला में 99, सिरमौर में 82, सोलन में 155 व ऊना में 181 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। लाहौल स्पीति में सामान्य से दो फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।