शिमला। हिमाचल के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज शाम और कल प्रदेश के निचले व मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बीते कल शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरसे हैं।
सर्वाधिक बारिश जोगिंद्रनगर में 160 मिलीमीटर, धर्मशाला 112.4, कटौला 112.3, भराड़ी 98.4, कंडाघाट 80.0, पालमपुर 78.2, पंडोह 76.0, बैजनाथ 75.0, कुफरी 70.8, शिमला 60.5, जुब्बड़हट्टी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार राज्य के कई भागों में 9 अगस्त की शाम से तेज बारिश हो सकती है। 10 अगस्त के लिए भी प्रदेश के निचले व मध्यवर्ती जिलों बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में सामान्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक जून से 8 अगस्त तक 28 फीसदी कम बारिश हुई है। 11 से 15 अगस्त के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते कल हुई भारी बारिश से प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से 115 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बाधित है। इसके अतिरिक्त 149 बिजली ट्रांसफार्मर व 47 जल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं।