हिमाचल: 5 जनवरी तक मौसम साफ पर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 4:59 pm
पांच जिलों में कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
शिमला। हिमाचल में दो दिन मौसम खराब रहने के बाद अब पांच जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। बता दें कि प्रदेश में 29 दिसंबर को मौसम ने करवट बदली थी। 30 दिसंबर को भी मौसम खराब है। कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार हिमाचल में कल से 5 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
हालांकि, 1, 2 और 3 जनवरी के लिए पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर शीतलहर का भी अनुमान है। इसलिए सुबह के समय वाहन चलाते सावधानी बरतें।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कोठी में 15, उदयपुर और कल्पा में 5-5, पूह और सांगला में 4-4, कुकमसेरी में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। कसोल में 16, मनाली में 14, भरमौर में 12, धर्मशाला में 11, रामपुर, डलहौजी और जोगिंदर नगर में 9-9, बंजार, पालमपुर में 7-7, कुमारसैन, कांगड़ा और सिओबाग में 6-6, नगरोटा सूरियां और सराहन में 5-5 मिलीमीटर बारिश हुई है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे हैं।