HPBOSE : 10वीं कक्षा का रिजल्ट आउट, 74.61 फीसदी रहा
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 10:48 am
सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन की रिद्धिमा शर्मा टॉपर
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट 74.61 फीसदी रहा। मेरिट में 10 स्थानों पर 92 छात्र हैं। इसमें 71 छात्राएं हैं।
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के रुशिल सूद ने 99.57 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रों के प्रमाण पत्र डिजी लॉकर पर उपलब्ध होंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने 10वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले व उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं सफल छात्रों को कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 10वीं का रिजल्ट 15 दिन पहले घोषित किया गया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है। रिजल्ट 29 अप्रैल, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा परिणाम बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में जारी किया है।
एक हफ्ते के बाद ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं के वार्षिक रिजल्ट की अपडेट के लिए ewn24 news Choice Of himachal के साथ जुड़े रहें।