हिमाचल : अब स्कूलों में छठी कक्षा से पढ़ाई जाएगी निर्वाचन शिक्षा
ewn24news choice of himachal 25 Jan,2024 3:53 pm
शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग के बीच एमओयू साइन
शिमला। युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज हिमाचल की राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस मनाया गया।
इसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नए मतदाताओं को मतदाता पत्र वितरित किए और निर्वाचन की शपथ दिलाई। इस दौरान शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग के बीच स्कूलों में छठी कक्षा से निर्वाचन शिक्षा पढ़ाने को लेकर एमओयू भी साइन किया गया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पहली बार मतदाता बने युवाओं के लिए यह उत्सुकता का विषय है।
उन्होंने कहा कि नए मतदाता अपने मत से एक अच्छी सरकार चुनने का भाव रखकर मतदाता पत्र प्राप्त करते हैं। आज का दिन भारत के भविष्य का निर्माण करने वाले लोगों को जानने का दिन है।
वहीं, निर्वाचन शिक्षा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इससे नए मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल देश में अधिक मतदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मताधिकार के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने से देश के युवा मत अधिकार के प्रति अधिक जागरूक होंगे और समाज को भी जागरूक कर पाएंगे।