हिमाचल लोकसभा चुनाव : मंडी से विक्रमादित्य होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रतिभा सिंह का ऐलान
ewn24news choice of himachal 13 Apr,2024 11:18 pm
मंडी। हिमाचल लोकसभा चुनाव में मंडी से विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार घोषित करने का ऐलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कर दिया है। हालांकि, पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान होना बाकी है।
मीडिया से सवालों के जवाब देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा, 'हमने जो दो-तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए थे, उन पर चर्चा हुई। यह आलाकमान, मल्लिकार्जुन खरगे पर निर्भर करता है कि वे किन नामों पर मुहर लगाते हैं।'
मंडी सीट को लेकर उन्होंने कहा, 'हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस बार किसी युवा नेता को मैदान में उतारा जाना चाहिए। इसलिए विक्रमादित्य सिंह के नाम पर सहमति बन गई है।'