Breaking News

  • मंडी : अग्निवीर भर्ती रैली में आज 636 युवाओं ने लिया भाग
  • हिमाचल में सूखी ठंड का कहर, शिमला में एक व्यक्ति की ली जान
  • HPPSC ने क्लास वन से थ्री तक के पदों के पेपर-1 का सिलेबस किया जारी
  • अच्छी नहीं खबर : हिमाचल में अगले सात दिन तक बारिश की नहीं संभावना
  • HPTDC के 18 होटल बंद करने का मुद्दा गरमाया, नरेश चौहान ने घेरी भाजपा
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित
  • मेजर अशोक कपूर और कविता कपूर को शादी की 17वीं सालगिरह की बधाई
  • CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की जारी-15 फरवरी से होंगी
  • हिमाचल CPS मामला : तीसरी याचिका पर भी कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • नूरपुर : बरोह में एक घर से 12 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद

मंडी : सराज के ड्रीश गांव में भीषण अग्निकांड, 3 मकानों सहित 2 गोशालाएं राख

ewn24news choice of himachal 07 Mar,2023 8:27 pm

    फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

    जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्ही बागी के ड्रीश गांव में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। जिसमें तीन मकान और दो गोशालाएं जलकर राख हो गईं। आगजनी में गौशाला में बंधे मवेशी भी जल गए।  अग्निकांड में तीन परिवारों को करीब 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।

    शेष राहत विभागीय औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं करीब 4:30 बजे सराज क्षेत्र के शिल्हीबागी पंचायत के ड्रीश गांव के तीन स्लेटपोश मकानों में अचानक आग भड़क गई। इसकी चपेट में मकान की दो गोशालाएं और एक लघु उद्योग भी आ गया।

    आग लगने की सूचना अग्नि विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, टीम के पहुंचने तक तीन घर सामान सहित राख हो चुके थे।

    आगजनी में भागचंद पुत्र परस राम का एक मकान, गोशाला और लोहे का लघु उद्योग सहित एक गाय, बैल और भेड़ भी जल गई। इसके अलावा लछमण पुत्र परस राम, ज्ञानचंद, गोविंद राम, तेज सिंह पुत्र लछमण का मकान व एक गोशाला राख हुई है। साथ ही चमन लाल पुत्र भाग सिंह का दो कमरों का मकान भी जल गया है।

    प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावितों परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather