हिमाचल : एक अप्रैल को जन्मे बच्चों को भी पहली कक्षा में मिलेगी एडमिशन, इसके बाद वालों को अगले सत्र में
ewn24news choice of himachal 20 Dec,2023 1:50 pm
सरकार ने 6 या इससे ऊपर की आयु की है निर्धारित
धर्मशाला। हिमाचल में पहली कक्षा में अब 6 साल की आयु में ही एडमिशन हो सकेगी। सरकार ने इस बारे आदेश जारी किए हैं।
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कांगड़ा के विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में जानकारी मुहैया करवाई है कि सरकार ने 24, नवंबर, 2023 को पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 6 व उससे ऊपर की आयु सीमा लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
इसके अनुसार जिस शैक्षणिक वर्ष में पहली कक्षा में एडमिशन ली जानी है, उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। इसमें 01 अप्रैल को जन्मे बच्चे भी सम्मिलित हैं।
पहली अप्रैल के बाद जन्मे बच्चों को अगले शैक्षणिक सत्र में ही एडमिशन दी जा सकती है। वर्तमान में सरकार निर्धारित सीमा को बढ़ाकर सितंबर या अक्टूबर तक करने का कोई विचार नहीं रखती है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news