शिमला। हिमाचल में 6 सीटों के उपचुनाव की बात करें तो अब तक 2 सीट पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस आगे है। धर्मशाला में 5 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा 3121 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी दूसरे नंबर पर हैं।
आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी को मात्र 627 मत ही मिले हैं। धर्मशाला में 10 राउंड की काउंटिंग होनी है। लाहौल स्पीति में 11वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा 754 मतों से आगे चल रही हैं। आजाद प्रत्याशी डॉ. रामलाल मार्कंडेय दूसरे नंबर पर हैं। भाजपा प्रत्यासी रवि ठाकुर तीसरे नंबर पर हैं। लाहौल स्पीति में 14 राउंड में काउंटिंग होनी है।
सुजानपुर में 8 राउंड की काउंटिंग खत्म होने पर कांग्रेस के कैप्टन रंजीत सिंह 2174 मतों से जीत गए हैं। भाजपा के राजेंद्र राणा दूसरे नंबर पर रहे हैं।
बड़सर में 8वें की राउंड की काउंटिंग तक भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल 3445 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के सुभाष चंद दूसरे नंबर पर हैं। यहां 12 राउंड में मतगणना होनी है। गगरेट में 9 राउंड में राकेश कालिया 5875 मतों से आगे हैं। भाजपा के चैतन्य दूसरे नंबर पर हैं। यहां कुल 13 राउंड हैं।
कुटलैहड़ में 15वें राउंड की काउंटिंग तक कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा (विक्कू) 3751 मतों से आगे हैं। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो दूसरे नंबर पर हैं। यहां 20 राउंड में काउंटिंग होनी है।