शिमला। हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के चुनावी परिणाम कुछ ही देर में आ जाएगा। शुरुआती रुझानों के हिसाब से बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस ने 3 सीटों पर बढ़त बनाई है। भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक यही आंकड़े सामने आए हैं।
गौर हो कि सुबह 8 बजे से 68 मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के लिए लगभग 10 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।
बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 24 महिला जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं। मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि न्यूनतम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति तथा मंडी जिला का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।