शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाने के बाद दो दिन से बारिश में कुछ कमी आई है।
हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान शिमला, मंडी, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में सात अगस्त से कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को शिमला में दोपहर बाद मौसम बदला और कुछ देर झमाझम बारिश हुई। कांगड़ा में सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इसमें हमीरपुर में 7 मिलीमीटर जोगिंदर नगर में 4 मिलीमीटर नादौन में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा अन्य कई हिस्सों में भी इस दौरान बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में 7 अगस्त तक इसी तरह हल्की बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।
7 अगस्त शाम से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और 8 अगस्त तक प्रदेश के कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिला में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।