Breaking News

  • कांगड़ा : बनखंडी में अचानक लगी आग, लॉक हुई कार, पेड़ से टकराई
  • हिमाचल मौसम अपडेट : न्यूनतम तापमान ज्यादा, अधिकतम सामान्य- पढ़ें खबर
  • हिमाचल : अगले दो घंटे में मंडी, शिमला, कुल्लू और चंबा में यहां हो सकती बारिश
  • हरिपुर : रोड को लेकर रड्डा के लोग परेशान, कहा-अब वोट देने का नहीं करता मन
  • डाडासीबा सिविल अस्पताल के लिए 3.61 करोड़ रुपए जल्द होंगे जारी
  • शिमला-शीलघाट HRTC बस आधे रास्ते में हांफ गई, सवारियों को पैदल जाना पड़ा घर
  • खुशखबरी : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे AIIMS और PGI के चक्कर
  • हिमाचल : मई तक 74 लाख पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख, 32 हजार विदेशी
  • पर्यटन सीजन के बीच कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर रोकी ट्रेनों की आवाजाही
  • हिमाचल : अगले दो घंटे में कहां बारिश और तूफान, क्या कहता Current Forecast

हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे सिखाया हौसला बुलंद रखना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    सिरमौर की जनता से मांगा आशीर्वाद

    नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला नाहन के चौगान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को जो स्पीड और स्केल चाहिए, वो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है। उन्होंने अपने भाषण से पूर्व हिमाचल में गुजारे समय को याद किया। शिरगुल देवता, मां शूलिनी और सभी देवी-देवताओं को याद किया।

    सीएम सुक्खू का सुधीर पर बड़ा हमला, ड्राइवर के नाम से खरीदी 10 करोड़ रुपये की जमीनें



    उन्होंने कहा कि जब में हिमाचल का प्रभारी था तब भी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानता था और आज भी मानता हूं। मोदी ने कहा कि समय बदल है पर मोदी नहीं बदला है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में अपने हिमाचल के साथियों को भी याद किया। 

    उन्होंने कहा कि मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है, लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है। जब देश मोदी को जानता नहीं था, तब भी आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद और प्यार देने में कोई कमी नहीं रखी। समय बदला है, लेकिन मोदी नहीं बदला है। मोदी का हिमाचल से वही पुराना रिश्ता है।

    उन्होंने कहा कि मुझे आशीर्वाद चाहिए। एक ताकतवर भारत बनाने के लिए, दूसरा विकसित भारत बनाने के लिए और तीसरा विकसित हिमाचल के लिए। मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ राज्य है, हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं। मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा।

    राशिफल 24 मई 2024 : शुक्रवार को कैसे बीतेगा आपका दिन-जानें


    आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी। उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था, कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी, लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा।

    हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है। हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है। मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता। लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती। कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है। ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती। 

    सेपू बड़ी की तारीफ कर दिल्ली लौट जाएंगे पीएम मोदी : विक्रमादित्य सिंह


    पीएम मोदी ने कहा एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला, इन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा। लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई।

    कांग्रेस और इंडी गठबंधन स्वार्थी है और अवसरवादी है। ये घोर सांप्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं। 60 वर्ष तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं, उनको भी आरक्षण की जरूरत है, कांग्रेस ने इन समाज के बारे में कभी सोचा ही नहीं। मोदी ने आकर सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10% आरक्षण किया और इस देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ।

    हाटी समुदाय का जिक्र किया तो नारों से गूंजा पंडाल


    मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे गिरिपार के हाटी समुदाय को भी आरक्षण नहीं दिया था। ये सारे काम मोदी ने आपका कर्ज उतारने के लिए किए हैं। इसके कारण आज हमारे समाज के लोगों को अलग-अलग स्थान पर अवसर मिल रहा है। 

    उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की साजिश का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है। 2 दिन पहले ही वहां कोलकाता उच्च न्यायालय ने कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया। मुसलमानों की कई जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने ओबीसी बना दिया था और ओबीसी का हक उनको दे दिया था।

    ऊना जिला में दो दिन बंद रहेंगे सभी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल


    ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के हक पर डाका डाला और संविधान की धज्जियां उड़ा दीं। अब कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री तो सीधे-सीधे कोर्ट के फैसले को मानने से भी इनकार कर रही हैं। इनके लिए संविधान और अदालतें कोई मायने नहीं रखती। इनका सबसे सगा अगर कोई है, तो वो इनका वोटबैंक है। 

    रैली की अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कि उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है की हिमाचल की पावन धरती पर पीएम मोदी का आगमन हुआ। आज के दौरे के बाद भाजपा और चुनावी प्रचार में बल मिलेगा, अभी की हिमाचल में चार की चार देश में 400 पार। 

    पझौता : नेहरटी-भगोट के पड़िया गांव भारी तूफान व बारिश में ढह गई गौशाला

    विक्रमादित्य के खिलाफ बयानबाजी पर कंगना रनौत को भेजा लीगल नोटिस

    अमित शाह का हिमाचल टूअर फाइनल, इन दिन हमीरपुर और कांगड़ा में करेंगे रैली

    हिमाचल : स्कूलों में छात्रों मिलेंगी दो स्पेशल ड्रिंकिंग वाटर ब्रेक, डिटेल में पढ़ें

    कंगना बोलीं - विक्रमादित्य अपने दम पर मांगे वोट तो जमानत होगी जब्त

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather