हमीरपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा चयन परीक्षा को लेकर अपडेट
ewn24news choice of himachal 19 Dec,2023 10:52 pm
कल से डाउनलोड कर सकते हैं रोल नंबर
हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी वेब लिंक से 20 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि यह चयन परीक्षा 20 जनवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला हमीरपुर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र एवं रोल नंबर के साथ प्रातः 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। ये प्रवेश पत्र एवं रोल नंबर 20 दिसंबर से सीबीएसई के वेब लिंक cbseitms.rcil.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस संबंध में किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर एक एक बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news