राजकीय ज्ञानोदय मॉडल स्कूल भटोली फकोरियां का परीक्षा परिणाम घोषित
ewn24news choice of himachal 31 Mar,2023 5:56 pm
एसएमसी प्रधान राजिंद्र मोहन शर्मा रहे मुख्यातिथि
हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय ज्ञानोदय मॉडल स्कूल भटोली फकोरियां में आज नर्सरी से पांचवीं तक की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। एसएमसी प्रधान राजिंद्र मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के केंद्र मुख्य शिक्षक अजीव शर्मा व स्कूल के अध्यापक विकासशील द्वारा स्कूल की गतिविधियों व शिक्षण संस्थान के बारे अवगत कराया तथा बच्चों के अभिभावकों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे व पास हुए छात्रों को समिति चिन्ह व रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि देहरा ब्लॉक में यह केवल मात्र एक ही ऐसा प्राइमरी सरकारी स्कूल है जो कि ज्ञानोदय मॉडल स्कूल बना है, जिसमें स्कूल प्रबंधक कमेटी व अध्यापकों के अथक प्रयासों लग्न व मेहनत से यह संभव हुआ है। इस स्कूल में नर्सरी से 5वीं तक लगभग 120 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, जोकि अपने आप में एक मिसाल है।
अध्यापक विकासशील ने बताया कि इस स्कूल में चार कंप्यूटर, मॉडर्न क्लासरूम हैं। मॉडर्न क्लासरूम में बड़ी-बड़ी एलईडी पर प्रोजेक्ट द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाएगी तथा प्री नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं। इस स्कूल में भवन से लेकर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालय तथा पूर्णतया सेंसर युक्त सैनिटाइजर मशीनें भी स्कूल में स्थापित की गई हैं।