हिमाचल: ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे थे शिक्षक- कसा शिकंजा
ewn24news choice of himachal 30 Nov,2022 11:36 am
हिमाचल एजुकेशन कोड के तहत रोक लगाई
शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब न ट्यूशन सेंटर चला पाएंगे और न ही स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पर ट्यूशन पढ़ा पाएंगे। यदि वह ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ जांच होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि निदेशालय में कुछ शिक्षकों द्वारा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की जगह ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाने को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर हिमाचल एजुकेशन कोड के तहत रोक लगाई गई है। निजी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों को ट्यूशन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला आता हैं, तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।