ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका : ऊना में लगने जा रहा रोजगार मेला
ewn24news choice of himachal 27 Feb,2024 6:44 pm
ऊना। आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। आईटीआई ऊना में आगामी 5 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेले में मैसर्ज़ टाटा मोटर्स लिमिटेड सनंद जीआईडीसी अहमदाबाद, मैसर्ज़ टीवीएस मोटर्स लिमिटेड नालागढ़ व मैसर्ज़ कांटिनेंटल ऑटोमोटिव ब्रेक सिस्टम इंडिया लिमिटेड मानेसर आदि कंपनियां शामिल रहेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य ई अंशुल भारद्वाज ने बताया कि रोजगार मेले में फिटर, टर्नर, वैल्डर, इलैक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टूल एंड ड्राई मेकर, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक डीज़ल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रोनिक्स व प्लम्बर ट्रेडों में आईटीआइटी का कोर्स पूर्ण कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार में सीधे नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निहित अर्धकुशल कारीगरों के समान वेतन देय होगा। प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत वृत्तिका देय होगी।