Breaking News

  • हिमाचल में सूखी ठंड का कहर, शिमला में एक व्यक्ति की ली जान
  • HPPSC ने क्लास वन से थ्री तक के पदों के पेपर-1 का सिलेबस किया जारी
  • अच्छी नहीं खबर : हिमाचल में अगले सात दिन तक बारिश की नहीं संभावना
  • HPTDC के 18 होटल बंद करने का मुद्दा गरमाया, नरेश चौहान ने घेरी भाजपा
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित
  • मेजर अशोक कपूर और कविता कपूर को शादी की 17वीं सालगिरह की बधाई
  • CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की जारी-15 फरवरी से होंगी
  • हिमाचल CPS मामला : तीसरी याचिका पर भी कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • नूरपुर : बरोह में एक घर से 12 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद
  • हिमाचल में सूखे जैसे हाल : डेढ़ महीने से नहीं बरसी एक बूंद, किसान-बागवान परेशान

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

ewn24news choice of himachal 08 Mar,2023 7:41 pm

    सोना खरीदना भारतीयों को कितना पसंद है यह तो आपको पता ही होगा चाहे शादी समारोह हो या और कोई मांगलिक कार्यक्रम सोने के गहने खरीदना एक परंपरा सा है और लोग बहुत ही ज्यादा मात्रा में सोना खरीदते है। ऐसे में बहुत से लोगो का सवाल रहता है की आखिर असली सोने की पहचान कैसे की जाए क्योंकि बहुत बार लोगों के साथ ऐसा हुआ होता है की उन्हें असली सोने की बजाय नकली सोना बेच दिया जाता है या मिलावटी सोना बेचा जाता है और बहुत से बाज़ारों में यह काम खुले आम हो रहा है।

    इस कारण बहुत से लोग जो इस मिलावट के शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को बेकार लुटा देते हैं।  ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सोने की शुद्धता परीक्षण का पता होना चाहिए और अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है। तो आइए जानते हैं सोना खरीदते समय आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

    स्वास्थ्य मंत्री शांडिल बोले- महंगी दवाइयां लिखते हैं कुछ डॉक्टर, सस्ती लिखें

    हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें

    सोना खरीदते समय सबसे पहली चीज ये ध्यान में रखनी चाहिए कि सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें। जिस ज्वेलरी पर हॉलमार्क होता है, उसकी शुद्धता सुनिश्चित की जा सकती है। हम जानते हैं कि सोना 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है। ऐसे में अगर आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदते हैं तो इस बात की गारंटी होगी आपका सोना शुद्ध है।

    24 कैरेट सोना होता है सबसे शुद्ध

    सोना खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर धातु की शुद्धता की जांच करना होता है। सोने की शुद्धता कैरेट (K) में मापी जाती है। 24 कैरेट यानी 24K को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। हालांकि जब आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं तो उसमें 18-22K का सोना यूज किया जाता है। इसके साथ इसमें दूसरी धातु भी शामिल की जाती है।

    मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव

    अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वैलर मोल-भाव के बाद कीमत कम कर देते हैं। बता दें कि ज्वैलरी कॉस्ट में करीब 30 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है, जिससे ज्वैलर्स का फायदा होता है। ऐसे में ध्यान रखें कि मेकिंग चार्ज पर मोल-भाव करें और कीमत कम करने की कोशिश करें।
    शिमला : पीटरहॉफ में सीएम ने समर्थकों संग मनाई होली, उड़ाया गुलाल-डाली नाटी

    सोने का वजन जरूर चेक करें

    जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो ये ध्यान रखें तो उसका वजन जरूर चेक करें। ध्यान रहे कि आप किराना का कोई सामान नहीं खरीद रहे हैं क्योंकि ये बहुत ही कीमती चीज है। अगर वजन में थोड़ा सा भी ऊपर-नीचे हो जाता है तो इससे भारी दिक्कत हो सकती है। आपको सोना खरीदना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में जब भी सोना खरीदें तो उसका वजन जरूर चेक करें।

    खरीदारी के बाद बिल लेना न भूलें

    सोना खरीदने के बाद ज्वेलर से बिल लेना न भूलें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बिल पर मेकिंग चार्ज और गुड्स एंड सर्विस टैक्स के बारे में सारी जानकारी दी गई हो। ऐसे में आप जब भी सोना खरीदें आपके पास बिल जरूर होना चाहिए साथ ही कोशिश करें कि आप पक्का बिल लें। कच्चे बिल पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather