सोना खरीदना भारतीयों को कितना पसंद है यह तो आपको पता ही होगा चाहे शादी समारोह हो या और कोई मांगलिक कार्यक्रम सोने के गहने खरीदना एक परंपरा सा है और लोग बहुत ही ज्यादा मात्रा में सोना खरीदते है। ऐसे में बहुत से लोगो का सवाल रहता है की आखिर असली सोने की पहचान कैसे की जाए क्योंकि बहुत बार लोगों के साथ ऐसा हुआ होता है की उन्हें असली सोने की बजाय नकली सोना बेच दिया जाता है या मिलावटी सोना बेचा जाता है और बहुत से बाज़ारों में यह काम खुले आम हो रहा है।
इस कारण बहुत से लोग जो इस मिलावट के शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को बेकार लुटा देते हैं। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सोने की शुद्धता परीक्षण का पता होना चाहिए और अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है। तो आइए जानते हैं सोना खरीदते समय आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें
सोना खरीदते समय सबसे पहली चीज ये ध्यान में रखनी चाहिए कि सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें। जिस ज्वेलरी पर हॉलमार्क होता है, उसकी शुद्धता सुनिश्चित की जा सकती है। हम जानते हैं कि सोना 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है। ऐसे में अगर आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदते हैं तो इस बात की गारंटी होगी आपका सोना शुद्ध है।
24 कैरेट सोना होता है सबसे शुद्ध
सोना खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर धातु की शुद्धता की जांच करना होता है। सोने की शुद्धता कैरेट (K) में मापी जाती है। 24 कैरेट यानी 24K को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। हालांकि जब आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं तो उसमें 18-22K का सोना यूज किया जाता है। इसके साथ इसमें दूसरी धातु भी शामिल की जाती है।
मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव
अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वैलर मोल-भाव के बाद कीमत कम कर देते हैं। बता दें कि ज्वैलरी कॉस्ट में करीब 30 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है, जिससे ज्वैलर्स का फायदा होता है। ऐसे में ध्यान रखें कि मेकिंग चार्ज पर मोल-भाव करें और कीमत कम करने की कोशिश करें।
सोने का वजन जरूर चेक करें
जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो ये ध्यान रखें तो उसका वजन जरूर चेक करें। ध्यान रहे कि आप किराना का कोई सामान नहीं खरीद रहे हैं क्योंकि ये बहुत ही कीमती चीज है। अगर वजन में थोड़ा सा भी ऊपर-नीचे हो जाता है तो इससे भारी दिक्कत हो सकती है। आपको सोना खरीदना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में जब भी सोना खरीदें तो उसका वजन जरूर चेक करें।
खरीदारी के बाद बिल लेना न भूलें
सोना खरीदने के बाद ज्वेलर से बिल लेना न भूलें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बिल पर मेकिंग चार्ज और गुड्स एंड सर्विस टैक्स के बारे में सारी जानकारी दी गई हो। ऐसे में आप जब भी सोना खरीदें आपके पास बिल जरूर होना चाहिए साथ ही कोशिश करें कि आप पक्का बिल लें। कच्चे बिल पर विश्वास नहीं करना चाहिए।