मां चामुंडा मंदिर के पास मृत मिली युवती की हुई पहचान, पंजाब निवासी
ewn24news choice of himachal 08 Jun,2023 2:20 pm
पहचान के बाद युवती की मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
श्री चामुंडा। जिला कांगड़ा के मां चामुंडा मंदिर के पास बनेर खड्ड के किनारे मृत मिली युवती की पहचान हो गई है। युवती पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थी। युवती के परिजनों ने धर्मशाला पहुंचकर शव की शिनाख्त की है।
युवती की पहचान खुशप्रीत सिंह कौ (22) पुत्री जगतार सिंह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा फिरोजपुर रोड लुधियाना भारत नगर चौक लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है।
बता दें कि बुधवार को मां चामुंडा मंदिर में बनेर नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने युवती का शव पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस स्टेशन धर्मशाला के तहत पड़ती पुलिस चौकी योल में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लिया। युवती के पास से ऐसा कोई दस्तावेज आदि नहीं मिला था, जिससे युवती की पहचान हो सके।
पुलिस टीम ने धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया था। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस युवती की पहचान पता लगाने में जुट गई थी। अब युवती की पहचान हो गई है। अब पुलिस युवती की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी गई है।