मारा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ! सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का था मुख्य आरोपी
ewn24news choice of himachal 01 May,2024 7:28 pm
अमेरिका में दोस्त के घर के बाहर किया गया हमला
नई दिल्ली। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी सतविंदर सिंह उर्फ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने की खबर आई है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ मारा गया है उसके एक साथी को भी निशाना बनाया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली है।
कई राउंड फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन में गोल्डी और उसके दोस्त को अस्पताल ले जाया गया, जहां गोल्डी ने दम तोड़ दिया। अर्श डल्ला और लखबीर गैंग ने दुश्मनी का हवाला देते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली है।
गौर हो कि 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ ने इस हत्या को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली थी।
तब गोल्डी बराड़ ने कहा था, मूसेवाला के मैनेजर ने मोहाली में मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल लोगों को शरण दी थी। इतना ही नहीं मूसेवाला ने मैनेजर उनकी मदद भी की थी।
मसूवाला के मर्डर के बाद ये गैंग कई बार आमने-सामने आईं और कई हत्याएं हुईं और ये सिलसिला अभी भी जारी है।
बता दें कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई एक सिक्के के दो पहलू रहे हैं। जेल में बैठकर बाहर किस अपराध को कब, कहां और अंजाम देना है ये लॉरेंस बिश्नोई तय करता है।
उसके बाद गोल्डी तय करता था कि कैसे घटना को अंजाम देना है। बराड़ का जन्म 1994 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब निवासी शमशेर सिंह के यहां हुआ था। शमशेर पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे।