धर्मशाला : चौके-छक्कों के साथ मौज-मस्ती, विदेशी खिलाड़ियों को भा रही हसीन वादियां
ewn24news choice of himachal 14 Oct,2023 1:55 pm
ट्रैकिंग का उठा रहे लुत्फ, कैमरे में कैद कर रहे यादें
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला में पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेले जा रहे हैं। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पांच मैच में दो मैच खेले जा चुके हैं और तीन मैच अभी होने बाकी है।
17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमों के बीच मुकाबला होगा। 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। साथ ही 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच मुकाबला होगा।
एचपीसीए स्टेडियम में पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेला गया था और बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड व बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को भिड़ंत हुई। इस मैच में रनों की खूब बौछार हुई। इंग्लैंड ने डेविड मलान के शतक की मदद से 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की 137 रन से बड़ी हार हुई।
यहां मैच खेलने आ रहे विदेशी खिलाड़ियों को धर्मशाला की हसीन वादियों बहुत भा रही हैं। मैच खेलने के साथ खिलाड़ी सुंदर वादियों का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। मैच खेलने के लिए आए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला में खूब मस्ती की।
खिलाड़ियों ने खनियारा के जूहल के पास मांझी खड्ड में मौज-मस्ती की, वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी धौलाधार के पहाड़ों की गोद में स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में घूमने भी निकले। उन्होंने खूब तस्वीरें और वीडियो भी बनाए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी किए।
नीदरलैंड की टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने धर्मशाला दौरे को यादगार बनाते हुए खूब मस्ती की। धर्मशाला की हसीन वादियों का अवलोकन किया और खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद किया।
वहीं, धर्मशाला के एक होटल में पहाड़ी गानों पर लोकल कलाकारों के साथ नाटी डालते नीदरलैंड की टीम खिलाड़ी मैक्स ओ डॉड और लोगान वैन बीक का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बांग्लादेश के खिलाड़ी भी मैक्लोडगंज में घूमते नजर आए थे।
धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए यह शुभ संकेत है कि विदेशी खिलाड़ी धर्मशाला की हसीन वादियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। साथ ही पर्यटन के लिए भी अच्छी बात है।