शिमला : समरहिल चौक पर स्थित ठाकुर ढाबा में भड़की आग, मची अफरा-तफरी
ewn24news choice of himachal 11 Apr,2024 2:14 pm
दुर्गा मंदिर के लिए बना रहे थे लंगर, कामगार झुलसा
शिमला। जिला शिमला के समरहिल चौक पर स्थित ठाकुर ढाबा के स्टोर में गुरुवार दोपहर भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां पर दुर्गा मंदिर के लिए लंगर बन रहा था। लंगर बना रहा एक कामगार भी आंशिक रूप से आग में झुलस गया।
आज दोपहर करीब एक बजे समरहिल चौक पर स्थित ठाकुर ढाबा के स्टोर में खाना बनाते हुए अचानक आग लग गई। भारी धुआं उठता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बालूगंज व शिमला मालरोड से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बालूगंज और समरहिल चौकी भी मौके पर पहुंचे।
आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक समरहिल चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर में शाम को लंगर होना था। इसके लिए मंदिर के पास एक स्टोर में भोजन की तैयारी चल रही थी।
दोपहर करीब एक बजे अचानक एक सिलैंडर से गैस का रिसाव हुआ और आग भड़क गई और आसपास की दुकानों में फैलने लगी। इस दौरान खाना बना रहा मस्त राम झुलस गया।
अग्निशमन केंद्र के प्रभारी गोपाल ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लगा। एक सिलेंडर में रिसाव होने से आग भड़की थी। दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर जलते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और आग बुझाने में सफलता हासिल की।