Breaking : हिमाचल में HRTC कंडक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट आउट
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2024 10:32 pm
6 मार्च तक आयोजित किया था दस्तावेज मूल्यांकन
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 357 के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 4 अप्रैल 2023 को एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए 10 दिसंबर 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। इसके बाद 3 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया था।
स्क्रीनिंग टेस्ट में 826 अभ्यर्थी सफल घोषित किए थे। दस्तावेज मूल्यांकन 19 फरवरी से 6 मार्च, 2024 (24, 25 फरवरी और 3 मार्च को छोड़कर) तक आयोजित किया गया। इसके बाद हिमाचल लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया।