शिमला : गर्ल्स कॉलेज RKMV में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, रॉड व डंडों से किया हमला
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2023 2:00 pm
मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज, जांच कर रही पुलिस
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला गर्ल्स कॉलेज RKMV में छात्र संगठन ABVP और SFI की कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान कई छात्राएं घायल हुई हैं। मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। ABVP और SFI छात्राओं ने सदर थाने में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक RKMV कॉलेज में ABVP कैंपस इकाई की छात्राएं लौंगवुड में स्टॉल पर खड़ी मोमोज खा रही थीं। इसी बीच वहां पर SFI छात्राएं यहां पहुंच गए। इनके साथ कुछ SFI के छात्र कार्यकर्ता भी थे। इनके बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर दरात, रॉड व डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तकरीबन एक दर्जन छात्राओं को गंभीर चोटें आईं और कुछ घायल छात्राएं आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं।
ABVP की कार्यकर्ता पर्वी बस्टा ने मामला दर्ज करवाया है कि जब वे कुछ लड़कियों के साथ लौंगवुड में मोमोज खा रहे थे तो कुछ लड़कियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यही नहीं, उन पर डंडों से भी हमला किया गया। यह सभी लड़के और लड़कियां SFI से संबंधित हैं। पर्वी ने कहा कि एसएफआई को कन्या महाविद्यालय में बैन किया जाए और आउटसाइडर्स गुंडों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
उधर, SFI की कार्यकर्ता दीक्षा चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे कॉलेज कैंपस में महिला दिवस की तैयारी कर रहे थे उसी समय उसकी दोस्त मोनिका का फोन आया कि उस पर कुछ लड़कियों ने हमला किया है। जब वे चैक करने गए तो पाया कि ABVP की कार्यकर्ता उनके साथ मारपीट कर रही थीं। उन्होंने उन लोगों पर भी हमला किया।