YouTube ने बदले नियम : 500 सब्सक्राइबर होते ही शुरू होगी कमाई, विस्तार से जानें
ewn24news choice of himachal 15 Jun,2023 4:45 pm
नई दिल्ली। आज के समय में YouTube को लोग एक प्रोफेशन के तौर पर देखने लगे हैं। कितने ही लोग हैं जो यूट्यूब से ही कमाई कर रहे हैं। आप में से भी कई लोग हैं जो जॉब के साथ-साथ अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहे होंगे और इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे होंगे। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो शायद अभी तक अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कोशिश कर रहे होंगे लेकिन यूट्यूब के शुरुआत में सब्सक्राइबर्स लाना काफी मशक्कत का काम होता है।
ऐसे लोग जो अभी तक 1000 सब्सक्राइबर के क्राइटीरिया को पार नहीं कर पाए हैं और परेशान होकर YouTube छोड़ने की सोच रहे हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में ढील देते हुए नियमों को और आसान कर दिया है। अब आपको चैनल को मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी। जी हां, सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स के साथ आप चैनल से कमाई शुरू कर सकते हैं। ये सब कैसे होगा और यूट्यूब की नई पॉलिसी में क्या-क्या बदलाव हुआ इसके लिए देखिए हमारी वीडियो रिपोर्ट ....
दुनियाभर में YouTube सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के रूप में लोकप्रिय माध्यम है। चैनल को मोनेटाइज कर कमाई का ऑप्शन मिलने की वजह से इसकी लोकप्रियता और इस्तेमाल में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अब यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स की संख्या को और बढ़ाने के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है, जिससे नए क्रिएटर्स को पैसे कमाना अब और आसान हो जाएगा।
YouTube ने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर संख्या, 4,000 घंटे वॉच टाइम और बीते 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज की बाध्यता को घटा दिया है। नई पॉलिसी के अनुसार यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए केवल 500 सब्सक्राइबर्स, 3,000 घंटे का वॉच टाइम और शॉर्ट वीडियो में 3 मिलियन व्यूज की जरूरत होगी।
अब यूट्यूब क्रिएटर्स जितनी जल्दी नई गाइडलाइन के अनुसार व्यूज, सब्सक्राइबर्स जुटा सकेंगे उतनी जल्दी उनका चैनल मोनेटाइज हो सकेगा। YouTube ने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में यह बदलाव छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए किए हैं। यूट्यूब ने छोटे क्रिएटर्स के लिए कमाई के कुछ तरीके भी पेश किए हैं, जिनमें पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर शामिल हैं।
फिलहाल यूट्यूब ने नई मोनेटाइजेशन पॉलिसी अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू कर दी है। जल्द ही यह भारत सहित अन्य देशों में भी लागू की जाएगी। तो थोड़ा सा इंतजार कीजिए और लग जाइए अपने यूट्यूब चैनल के कंटेंट को बढ़ाने की तैयारी में क्योंकि जैसे ही आप ये छोटा सा आंकड़ा पार करेंगे आपकी कमाई का नया साधन शुरू हो जाएगा।