कांग्रेस के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा चुनाव आयोग : जगत सिंह नेगी
ewn24news choice of himachal 30 Apr,2024 1:19 pm
लंबित कामों को जानबूझकर लटका जा रहा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इसके चलते प्रदेश में विकास कार्यों में बाधा आ रही है।
शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार के लंबे समय से विभिन्न विभागों से संबंधित 34 मामलों में से 27 मामले आयोग के पास अनुमति के लिए लंबित पड़े हैं, लेकिन आयोग जानबूझ कर इन्हें लटकाने का काम कर रहा है।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के चलते आवश्यक कार्य, जोकि हर साल नियमित तौर पर होते है, पूरी तरह ठप पड़ गए है।
प्रदेश के ऊपरी भागों में मौसम के अनुरूप ही सड़कों या अन्य जनहित से जुड़े कार्य थोड़े समय ही होते हैं। अगर इस समय यह कार्य पूरे नहीं हुए तो इसका नुकसान लोगों को भुगतना पड़ सकता है।
प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही सरकार ने अपने इन आवश्यक व नियमित कार्यों को पूरा करने के लिए आयोग से अनुमति मांगी थी।
लेकिन अनुमति देना तो दूर इसका जवाब भी आयोग से अभी तक नहीं आया है। सरकार ने आयोग से उन विभागों में नियुक्तियों के परिणाम निकालने की अनुमानित भी मांगी थी, जिनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
उद्योग विभाग में स्कूलों के लिए बैंच खरीद को लेकर टेंडर लगने थे वह भी नही लग रहे हैं जबकि स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इसी तरह अध्यापकों के रिक्त पद भी भरे जाने थे।
जगत सिंह नेगी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए उसके पास लंबित पड़े सभी जनहित के कार्यों की पूरा करने की अनुमति सरकार को दें।