बता दें कि मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 9 मार्च को शुरू हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महोत्सव का आगाज किया। महोत्सव 15 मार्च तक चलेगा। शिवरात्रि मेले की प्रथम जलेब 9 मार्च को निकाली गई।
मध्य जलेब 12 मार्च यानी कल और तीसरी व अंतिम जेलब 15 मार्च को निकाली जाएगी। मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी संध्या में आज लोक गायक सुनील राणा, अरिन व अर्शप्रीत और अख्तर ब्रदर्स धमाल मचाएंगे।
वहीं, दूसरी सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर मंडी की सांसद और हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यातिथि रहीं। सोमवार को उन्होंने भीमाकाली मंदिर और भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।