तरनदीप सिंह/मंडी। छोटी काशी मंडी में पहली बार उतरशाल के आराध्य व देव श्री आदिब्रह्मा जी के छोटे भाई देव श्री नारायण पधार रहे हैं। यह पहला मौका है जब देव श्री नारायण और राजमाधव राय का अद्भुत मिलन होने जा रहा है।
देव नारायण माता जग जननी के बुलावे पर मंडी आ रहे हैं। सबसे पहले देव नारायण राजमाधव राय मंदिर में शीश नवाएंगे और फिर पुरानी मंडी मे स्थित माता जग जननी के दरबार में हाजरी भरेंगे। देव श्री नारायण के आगमन को लेकर छोटी काशी के लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
बता दें कि यह देवता इतिहास में पहली मर्तबा मंडी जनपद में आ रहे हैं। सैकड़ों देवलुओं के साथ देव श्री नारायण 3 अक्टूबर को मंडी जनपद में पहुंचेंगे। देवता अपने मन्दिर से 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे निकलेंगे और छोटी काशी मंडी में 3 या 4 बजे के करीब पहुंचेंगे।
देव नारायण जी का मूल स्थान उतरशाल घाटी के टिहरी गांव में है और देव श्री नारायण जी आदि ब्रह्मा जी के छोटे भाई माने जाते हैं। देव श्री नारायण जी एक मात्र उतरशाल घाटी के मूल स्थायी देवता हैं जो अपनी जगह पर ही प्रकट हुए हैं।