हिमाचल: HRTC कंडक्टर के 360 पदों के लिए Detailed Advertisement जारी- पढ़ें
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 12:52 pm
एक मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने इसको लेकर आज विस्तृत विज्ञापन (Detailed Advertisement) जारी कर दिया है। कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले विज्ञापन में पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद प्रदेश में क्लास थ्री की भर्ती रुक गई थी। सरकार ने क्लास थ्री की भर्ती भी हिमाचल लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट बैठक में भी इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके बाद हिमाचल में क्लास थ्री के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए एक मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि 360 पदों में 130 अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं। ओबीसी के लिए 63, ओबीसी बीपीएल के लिए 13, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए 2, एससी के लिए 73, एससी बीपीएल के लिए 13, एससी फ्रीडम फाइटर के लिए 4, एसटी के लिए 15 और एसटी बीपीएल के लिए 5 पद आरक्षित हैं। चार पद अनारक्षित फ्रीडम ऑफ फाइटर के लिए आरक्षित हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट कोड 1031 के तहत आवेदन किया और फीस नहीं भरी है व आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें एचपीपीएससी पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद नया आवेदन करना होगा।