शिमला। हिमाचल में चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ओटीए, फिजियोथेरेपिस्ट, प्रयोगशाला सहायक, तकनीशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
सरकार ने इन पदों को भरने के लिए मांग पत्र संबंधित एजेंसियों को भेज दिए हैं।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के लिखित सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए मांग पत्र हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा है।
इसके अतिरिक्त फार्मासिस्ट के 67, रेडियोग्राफर के 23, ओटीए के 216, फिजियोथेरेपिस्ट के 3, प्रयोगशाला सहायक के 37, प्रयोगशाला तकनीशियन के 192, जेओए आईटी के 139 और स्टेनोग्राफर के 56 पद भरने के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों को मांग पत्र भेजे जा चुके हैं।
वहीं, सुधीर शर्मा ने यह भी पूछा था कि क्या कम संख्या के आधार पर मर्ज किए स्कूलों की तर्ज पर कम ओपीडी वाले स्वास्थ्य संस्थानों को भी सरकार मर्ज करने का विचार रखती है। इस पर सरकार ने जवाब नहीं में दिया।