बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में होगी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय Diploma in Elementary Education कोर्स सत्र 2024-26 के लिए सरकारी डाइट एवं मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों की सीटों के आवंटन की प्रक्रिया के अंतर्गत शेष बची सीटों के आवंटन के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक आयोजित करवाई जा रही है।
काउंसलिंग सुबह 10 बजे से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित होगी। इससे पहले दो चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके लिए D.El.Ed-2024 की प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त मेरिट के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची और सीटों की श्रेणीवार सारिणी बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान यदि सीटें भर जातीं हैं तो उसी क्षण काउंसलिंग प्रक्रिया की समाप्ति की घोषणा कर दी जाएगी।
काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिवार सूची अनुसार ही काउंसलिंग के लिए बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला पहुंचे और बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं का अवलोकन करते रहें।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडेटा फॉर्म को भरकर और समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचल मूल निवास पत्र और आरक्षित श्रेणी/उप श्रेणी, अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों आदि के साथ इनकी सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करें।
आरक्षित सीटों के लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों/शपथपत्रों के नमूने/दिशा निर्देश अलग से बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन दस्तावेजों को सक्षम अधिकारी से सत्यापित करवाकर लाना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192, 242122, 242135 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
ttps://