देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा उपचुनाव को लेकर आज चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू टिकट न मिलने से खफा डॉक्टर राजेश शर्मा से मिलने निजी होटल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टर राजेश शर्मा से बातचीत करने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी कोमल शर्मा को अपने साथ लेकर नॉमिनेशन भरने निकले।
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के नामांकन में डॉक्टर राजेश शर्मा और कोमल शर्मा भी साथ रहे। बता दें कि टिकट न मिलने से खफा डॉक्टर राजेश शर्मा ने देहरा से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आज उन्होंने नामांकन भरने का भी प्रोग्राम बनाया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉक्टर राजेश शर्मा से मुलाकात करने देहरा के निजी होटल पहुंचे। होटल में कुछ देर बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर राजेश शर्मा और उनकी पत्नी को साथ लेकर नामांकन भरने के लिए देहरा मिनी सचिवालय पहुंचे।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉक्टर राजेश शर्मा आजाद नामांकन न भरें। हालांकि, इसको लेकर अभी डॉक्टर राजेश शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।