हिमाचल : मई में दिसंबर जैसी बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त
ewn24news choice of himachal 08 May,2023 9:33 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मई माह में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। मई माह में बारिश और बर्फबारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह पर सड़कें बंद हो गई हैं बिजली भी गुल है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति और पांगी में कई जगह पर भारी हिमपात हुआ है। पांगी के किलाड़ में करीब 10 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 12 मई से प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।
हिमाचल में लोगों को सर्दी से मई महीने में भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कुछ इलाकों में 5 से लेकर 10 डिग्री तक तापमान सामान्य से कम चल रहे हैं। वहीं, 12 मई से प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आज और कल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 10 और 11 मई को मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी हल्की वृद्धि होगी, लेकिन 12 मई से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने की अनुमान है।
बता दें कि हिमाचल में इस बार मौसम के मिजाज ने सबको सकते में डाला है। मई महीने में भी गर्म कपड़ों से पीछा नहीं छूट रहा है। मई में छप्पर फाड़ बारिश हुई है। साथ ही बर्फबारी का भी दौर जारी है। बारिश की बात करें तो प्री मानसून में मार्च से 7 मई तक बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
मई में ही आठ दिन में बिलासपुर में 242 , चंबा में 200, हमीरपुर में 244, कांगड़ा में 356, कुल्लू में 258 , लाहौल स्पीति में 22, मंडी में 225, शिमला में 136, सिरमौर में 226, सोलन में 460, ऊना में 134 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं, किन्नौर जिला में ही 39 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की है।
बर्फबारी की बात करें अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते गाड़ियां फंस गईं, जिन्हें बाद में पुलिस ने सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। वहीं, चूड़धार में मई महीने का दूसरा हिमपात हुआ है। यहां बर्फबारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।