मटौर-शिमला एनएच पर बाथू पुल के पास गाड़ी पर गिरा मलबा, एक की गई जान
ewn24news choice of himachal 14 Aug,2023 2:17 pm
रानीताल। कांगड़ा जिला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। सोमवार सुबह मटौर-शिमला नेशनल हाईवे 88 पर बाथू पुल के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है।
बाथू पुल के पास सुबह अखबार ले जा रही गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा। मलबे आने के कारण चालक का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर HP 72c 1720 में दो लोग सवार थे। ये गाड़ी में अखबार लेकर ऊना जा रहे थे तभी बाथू पुल के पास ये हादसा पेश आया है।
हादसे में प्रवीण की मौत हो गई है, वहीं दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने हादसे की पुष्टि की। फिलहाल मटौर-शिमला नेशनल हाईवे 88 जगह- जगह भूस्खलन के कारण बंद है।