शिमला शहर में पानी के लिए हाहाकार : नगर निगम ने बनाई ये रणनीति
ewn24news choice of himachal 19 May,2024 7:40 pm
पानी की किल्लत दूर करने के सभी दावे हवा
शिमला। राजधानी शिमला में हर साल गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से लोग परेशान होते हैं। पानी की समस्या से निपटने के लिए कई दावे किए जाते हैं, लेकिन कहीं न कहीं ये सभी दावे गर्मियों में विफल होते नजर आते हैं।
शिमला में इन दिनों फिर से पानी की किल्लत पेश आ रही है। कई क्षेत्रों में पानी तीन से चार दिन बाद आ रहा है और आने वाले समय में पानी की ये समस्या और बढ़ सकती है। गर्मी अधिक होने से पानी के सोर्स में पानी कम होता है जिससे लिफ्टिंग में भी परेशानी आती है।
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पानी कि समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और रूप रेखा तय की गई है कि किस तरह से पानी की सप्लाई की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में पानी की लिफ्टिंग कम होने से पानी की किल्लत पेश आ रही है।