शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां बज्रेश्वरी देवी के दरबार में लगा भक्तों का मेला
ewn24news choice of himachal 17 Oct,2023 1:45 pm
सोमवार को पांच हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा
कांगड़ा। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन यानी आज मां चंद्राघंटा की पूजा की जा रही है। कांगड़ा स्थित मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मंगलवार यानी आज भी श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। हालांकि कांगड़ा में मौसम खराब है और बादल छाए हुए हैं। सुबह से रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है।
इसके बीच भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। माता की आरती सुबह छह और शाम को सात बजे हो रही है। मंदिर के कपाट तड़के तीन बजे खुल जाते हैं। सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन माता के मंदिर के कपाट दो बजे खोल दिए जाएंगे।
बज्रेश्वरी देवी मंदिर में सोमवार को पांच हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। नवरात्र के पहले दिन चार लाख पांच हजार 910 रुपए नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है।
नवरात्र के उपलक्ष्य में हर बार की तरह मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। तरह-तरह की खूबसूरत फूल मालाओं से मंदिर को सजाया गया है। मंदिर के बाहर व अंदर फूलों से जया माता दी और ऊं नम: शिवाय लिखा गया है। इस डेकोरेशन ने मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।
स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्त सुबह से लेकर शाम तक माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। पुलिस कर्मी और होम गार्ड के जवान मंदिर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। सप्तमी, अष्टमी और नवमी में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।