धर्मशाला में सीपीएस आशीष बुटेल ने भरा नामांकन, डिटेल में पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 14 May,2024 11:30 pm
कांगड़ा से Substitute Candidate के तौर पर किया दाखिल
धर्मशाला। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन था। धर्मशाला में आज सीपीएस आशीष बुटेल ने कांग्रेस की तरफ से Substitute Candidate के तौर पर कांगड़ा-चंबा लोकसभा के लिए नामाकन भरा है।
बता दें कि कांग्रेस ने आनंद शर्मा को कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। आनंद शर्मा ने 9 मई को नामांकन भर दिया है। आज आशीष बुटेल ने कांग्रेस की तरफ से Substitute Candidate के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
वहीं, धर्मशाला में कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीवन कुमार ने नामांकन दाखिल किया। कांगड़ा- चंबा लोकसभा सीट के लिए ही राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रत्याशी के तौर पर भुवनेश कुमार ने नामांकन भरा।
दूसरी तरफ सुरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेम चंद गांव बाघनी डाकघर सिद्धबाड़ी तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा ने आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।